Top News
Next Story
NewsPoint

Amroha News : द आर्यन्स स्कूल में किया गया रामलीला का मंचन

Send Push

Jagruk Youth News, 4 october 2024, Amroha , Amroha News । द आर्यन्स, जोया में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 से छः दिवसीय भव्य रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। जिसमें किंडर गार्डन अनुभाग से भिन्न-भिन्न पात्रों जैसे गर्वित (सेनापति), हर्यांश गुप्ता (राम), अथर्व मिश्रा (लक्ष्मण) सुभान (भरत) एवं वेदांश (शत्रुघ्न) अद्द्यांश (दशरथ), पंक्ति (कौशल्या), नित्या (सुमित्रा), ऋषिका द्विवे (कैकैयी), युग चौधरी (महर्षि विश्वामित्र) और आयुषमन (वशिष्ठ), आदि ने प्रभु श्री राम की बाल लीला, मातृ पितृ भक्ति तथा महर्षि विश्वामित्र के साथ शिक्षा-दीक्षा प्राप्त करना का सुंदर अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने बताया कि भगवान श्री राम इस संसार की आत्मा हैं, मनुष्य के रूप में नारायण के अवतार में मनुष्यों में सबसे अधिक मर्यादित हैं। उनका जीवन चरित्र सर्वाेत्तम है, उनके जीवन से सहजता से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी भगवान राम के आचरण, उनके चरित्र, उनके गुणों को धारण करे, अधर्म के मार्ग पर चलने बचे, धर्म व सत्य के मार्ग का अनुसरण करे, पिता, माता, जन्मभूमि, राष्ट्र, धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह निदेशक अमन लिह व गौरव चौधरी ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। रामलीला का मंचन संगीत शिक्षिका आरती शर्मा, गतिविधि प्रभारी जागृति कौशिक तथा कला शिक्षक संतोष कुमार व अंजना देवी के देख-रेख में हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स चांदनी बत्रा, धीरज महलवाल, सुनीता चौधरी, शालिनी भारद्वाज अन्य शिक्षकगण सुमित चौधरी, विनीत कुमार शर्मा, चिरंजीव, सुचित्रा, शिवानी सिद्ध, जागृति, आरती, अजीत, सावन, पंकज, सरिता, संतोष कुमार, अंजना देवी, अखिल गिरि, रिया, नवनीत, कुमुद, प्रेरिता, राहुल, अनिल कुमार, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, सोनू, फुरकान सैफी, नेहा खन्ना, प्रीति, अनुज यादव, सिखा आनंद आदि उपस्थित रहे।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now